Bible Knowledge Test

Test your understanding and examine the word in depth

Dive into the depth of the Word with our special Bible trivia quiz. Whether you want to strengthen your faith or are eager to learn more about Biblical knowledge, this quiz will inspire you to think and learn. Challenge your memory, become skilled at understanding Biblical references, and join the exciting journey of uncovering the mysteries of the Word.

उत्पत्ति पुस्तक से अभ्यास प्रश्नोत्तरी

/10

उत्पत्ति अध्याय 1

परमेश्वर ने आदम को कौन से दिन बनाया ?

सबसे पहले परमेश्वर ने क्या होने के लिए कहा था?

परमेश्वर ने एकत्र हुए जल को क्या नाम दिया?

पृथ्वी के सभी जीवों पर अधिकार किसे दिया गया था?

परमेश्वर ने किसके बिच अंतर करके उसे दो भाग किया?

गहरे जल पर क्या मंडलाता था ?

गहरे जल के ऊपर क्या था?

परमेश्वर ने क्या देखकर कहा “अच्छा है?

परमेश्वर ने अँधेरे को क्या नाम दिया?

परमेश्वर ने प्रकाश को क्या नाम दिया था?

Your score is

0%

Exit

/10

उत्पत्ति अध्याय 2: सृष्टि, आदम और हवा

आदम और उसकी पत्नी कैसे रहते थे ?

यहोवा परमेश्वर ने पृथ्वी पर जल नहीं बरसाया था तब सारी भूमि कैसे सिंच जाती थी?

परमेश्वर ने आदम को अदन की वाटिका में क्या काम दिया था ?

परमेश्वर के कथनानुसार भले या बुरे के ज्ञान के वृक्ष का फल खाने से आदम के साथ क्या हो जाता ?

दूसरी नदी जो कूश के सारे देश को घेरे हुए थी उसका क्या नाम था ?

परमेश्वर ने आदम के शरीर का कौन सा हिस्सा निकाल कर उसमें मानस भर दिया ?

अदन वाटिका के बीच कौन सा वृक्ष लगाया गया था ?

यहोवा परमेश्वर ने किस जगह एक वाटिका लगाई

परमेश्वर ने अपना काम जिसे वह करता था कौन से दिन समाप्त किया?

मनुष्य किस चीज से बना है?

Your score is

0%

Exit

निर्गमन पुस्तक से अभ्यास प्रश्नोत्तरी

/10

निर्गमन अध्याय 1

इस्राएल (याकूब) के कितने पुत्र थे ?

फिरौन ने अपनी सारी प्रजा के लोगों को इब्रियों के बेटों के विषय में क्या आज्ञा दी ?

मिस्र के राजा फिरौन ने जिन धाइयों को इब्री स्त्रियों के लड़कों को मारने की आज्ञा दी वे कहाँ की थी?

मिस्र के राजा फिरौन ने धाइयों को इब्री स्त्रियों की लड़कियों के लिये क्या आज्ञा दी ?

धाइयों ने इब्री स्त्रियों के विषय में राजा को क्या बताया ?

इस्राएलियों ने फिरौन के लिये कौन से नगरों को बनाया?

परमेश्वर ने धाइयों के साथ कैसा व्यवहार किया ?

मिस्र के राजा फिरौन ने किन धाइयों को इस्राएलियों के लड़कों को मारने की आज्ञा दी ?

इस्राएल (याकूब) के पुत्र जब मिस्र देश में आये उनमें कौन था जो पहले ही मिस्र में था ?

जब मिस्त्र के हाकिमों ने इस्राएलियों को दुख दिया तो इस्राएलियों का क्या हुआ ?

Your score is

0%

Exit

2 शमूएल पुस्तक से अभ्यास प्रश्नोत्तरी

/15

2 शमूएल

जोनाथन के पुत्र का क्या नाम था जो दोनों पैरों से लंगड़ा था?

किस भविष्यवक्ता ने बतशेबा के साथ उसके पाप के बारे में दाऊद को बताया ?

वाचा के सन्दूक को छूने के कारण किसकी हत्या कर दी गई?

दाऊद का वह पुत्र कौन था जिसने उसके विरुद्ध विद्रोह किया था?

दाऊद के योद्धाओं में से एक एल्हनान द्वारा मारे गए राक्षस का क्या नाम था?

दाऊद ने बतशेबा के साथ अपना पाप छुपाने के लिए क्या किया?

अबशालोम की मृत्यु कैसे हुई?

शाऊल का पुत्र कौन था जिसने इस्राएल पर शासन किया जबकि दाऊद ने यहूदा पर शासन किया?

मंदिर निर्माण के बारे में संदेश देने के लिए परमेश्वर ने दाऊद के पास किसे भेजा?

शाऊल की सेना के सेनापति अब्नेर को किसने मारा?

बतशेबा का पति कौन था?

यहूदा पर राजा के रूप में दाऊद का अभिषेक किसने किया?

शाऊल की बेटी मीकल ने दाऊद की किस बात के लिए आलोचना की?

जब दाऊद वाचा का सन्दूक यरूशलेम लाया तो उसने क्या किया?

दाऊद ने किसे नहाते हुए देखा, जिससे उससे बड़ा पाप हुआ ?

Your score is

0%

Exit

यशायाह पुस्तक से अभ्यास प्रश्नोत्तरी

/10

यशायाह

यशायाह पुत्र का क्या नाम था जो बाइबल का सबसे लंबा शब्द भी है ?

यशायाह के पिता का क्या नाम था ?

यशायाह ने यहूदा के किन चार राजाओं के दिनों में दर्शन पाया ?

अन्त के दिनों में ऐसा होगा कि यहोवा के भवन का पर्वत सब पहाड़ों पर दृढ़ किया जाएगा, और सब पहाडिय़ों से अधिक ऊंचा किया जाएगा; और हर जाति के लोग ------------

यहोवा का आत्मा मुझ पर है; क्योंकि यहोवा ने ----------- के लिये मेरा अभिषेक किया

खाली स्थान भरें
यहोवा कहता है, आओ, हम आपस में वादविवाद करें: तुम्हारे पाप चाहे लाल रंग के हों, तौभी वे हिम की नाईं उजले हो जाएंगे; और चाहे ---------- के हों, तौभी वे -------- हो जाएंगे।

जो साराप यशायाह को दर्शन में दिखाई दिए वे एक दूसरे से पुकार पुकारकर क्या कह रहे थे

तब ------- के ठूंठ में से एक डाली फूट निकलेगी और उसकी जड़ में से एक शाखा निकल कर फलवन्त होगी।

निश्चय उसने हमारे रोगों को सह लिया और हमारे ही दु:खों को उठा लिया; तौभी हम ने उसे परमेश्वर का -------------------- समझा।

प्रभु आप ही तुम को एक चिन्ह देगा। सुनो, एक कुमारी गर्भवती होगी और पुत्र जनेगी, और उसका नाम ----------- रखेगी।

Your score is

0%

Exit

प्रेरितों को कार्य पुस्तक से अभ्यास प्रश्नोत्तरी

/10

प्रेरितों को कार्य

प्रेरितों के कार्य की पुस्तिका लूका ने किसको लिखी ?

यहूदा के स्थान पर चिट्ठी किस के नाम पर निकली ?

यहूदा ने अधर्म की कमाई से क्या मोल लिया

यहूदा के स्थान पर किन दो लोगों को खड़ा किया गया ?

स्वर्गदूतों ने गलीली पुरुषों से क्या पूछा ?

यीशु कितने दिनों तक उन्हें दिखाई देता रहा।

यीशु कैसे स्वर्ग पर गया

गलीली पुरुष कहाँ से यरूशलेम को लौटे।

यीशु ने कहा तुम सामर्थ पाओगे

चेलों ने इकट्ठे होकर यीशु से क्या पूछा?

Your score is

0%

Exit

यूहन्ना रचित सुसमाचार से अभ्यास प्रश्नोत्तरी

/10

यूहन्ना रचित सुसमचार अध्याय 4

कफरनहूम में यीशु ने जिस बीमार को चंगा किया वह कौन था ?

जब सामरियों ने यीशु को उनके साथ रहने के लिए आमंत्रित किया तो यीशु कितने समय तक उनके साथ रहा?

यीशु के बारे में सामारी स्त्री ने जो बताया, उसपर सामरियों ने कैसी प्रतिक्रिया दी?

यीशु के द्वारा बताए अनुसार सच्ची आराधना कैसे होनी चाहिए?

जब चेले भोजन मोल लेकर लौटे, तो उन्होंने यीशु को क्या करते पाया?

यीशु के पास से नगर में जाने के बाद सामरी स्त्री ने क्या किया?

जब सामरी महिला ने यीशु से कहा, "मुझे पता है कि मसीहा आने वाला है।" यीशु ने उसे क्या उत्तर दिया?

सामरिया के कुएँ पर यीशु किससे मिला था?

यीशु ने कहा, "जो कोई उस जल में से पीएगा जो मैं उसे देता हूँ, वह फिर कभी प्यासा न होगा।" वह किस तरह के जल की बात कर रहा था?

जो स्त्री यीशु से कुएँ पर मिली वह कितने पति कर चुकी थी?

Your score is

0%

Exit

/10

यूहन्ना अध्याय 14

खाली स्थान भरें - यीशु ने कहा "जो वचन तुम सुनते हो, वह मेरा नहीं वरन ______ का है

यीशु ने कहा "मैं पिता से बिनती करूंगा, और वह तुम्हें एक और सहायक देगा, कि वह सर्वदा तुम्हारे साथ रहे। वह सहायक कौन है ?

सही शब्द चुनें - यीशु ने कहा "मैं तुम्हें _____ दिए जाता हूं, अपनी _____ तुम्हें देता हूं"

सही या गलत - यीशु ने कहा "मैं तुम से सच सच कहता हूं, कि जो मुझ पर विश्वास रखता है, ये काम जो मैं करता हूं वह भी करेगा, वरन इन से भी बड़े काम करेगा"

सही शब्द चुनें - "मैं अब से तुम्हारे साथ और बहुत बातें न करूंगा, क्योंकि ________ आता है"

खाली स्थान भरें | यीशु ने कहा "मेरे पिता के घर में बहुत से ________  हैं, यदि न होते, तो मैं तुम से कह देता"

सही शब्द चुनें - यीशु ने कहा "ये बातें जो मैं तुम से कहता हूं, __________ नहीं कहता, परन्तु पिता मुझ में रहकर अपने काम करता है।"

सही शब्दों का चयन करें - तुम्हारा मन व्याकुल न हो, तुम ______ रखते हो मुझ पर भी _______ रखो।

सही या गलत || यीशु ने उस से कहा, मार्ग और सच्चाई और जीवन मैं ही हूं; मेरे बिना भी पिता के पास पहुँच सकते हैं।

सही शब्द का चयन करें - फिलेप्पुस ने यीशु से कहा "हे प्रभु, _______ हमें दिखा दे: यही हमारे लिये बहुत है।"

Your score is

0%

Exit

Newsletter

Subscribe For Updates

Stay informed with the latest news, exclusive offers, and updates by subscribing to our newsletter. Don't miss out—join our community today!

Volunteer with Us!

Are you passionate about serving and making a difference in our church community? We invite you to join us as a volunteer! Please fill out the form below to express your interest.

Volunteer with Us Form
Areas of Interest
Skills or Experience (Optional)
Additional Information

Prayer Request Form

Additional Information

RELIGIOUS MEETING Form

MEETING ORGANISER’S INFORMATION
Additional Information
Respectful Conduct

Pastor Joining Form

Personal Information
Spiritual Background
Educational Background
Ministry Experience
References
Statement of Faith

PRAISE & WORSHIP Form

Personal Information
Spiritual Background
Ministry Interests
Availability
Additional Information